कासगंज: एचटी लाइन की चपेट में आकर संविदा विद्युत कर्मी की मौत
कासगंज, अमृत विचार। गंजडुंडवारा के गांव नूरपुर निवासी संविदा कर्मी की रविवार की रात्रि एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
संविदा विद्युत कर्मी 20 वर्षीय विनेश पुत्र पप्पू निवासी नूरपुर थाना क्षेत्र गंजडुंडवारा रविवार को सहावर थाना क्षेत्र के गांव रति का नगला में एचटी लाइन पर कार्य कर रहा था। तभी अचानक लाइन चालू हो गई और करंट के कारण वह जमीन पर गिर गया। जिससे गंभीर घायल हो गया। वहां कार्य कर रहे अन्य विद्युत कर्मचारियों द्वारा घायल को सहावर सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में शाम 6 बजे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शादी को एक वर्ष भी नहीं हो सका पूरा
करंट से मृत संविदा विद्युत कर्मी विनेश की शादी को एक वर्ष भी नहीं हो पाया। उसकी शादी 11 माह पूर्व माया पुत्र जयद्रथ से हुई थी। उसकी मौत से पत्नी माया, मां संतोषा सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
