IPL 2025: मुंबई ने पंजाब के सामने रखा 185 रनों का लक्ष्य, सूर्या ने लगाई फिफ्टी 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

जयपुर। सूर्यकुमार यादव (57) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया। आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस की रायन रिकलटन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। छठे ओवर में मार्को यानसन ने रायन रिकलटन (20 गेंदों में 27 रन) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया।

10वें ओवर में हरप्रीत बरार ने रोहित शर्मा (21 गेंदों में 24 रन) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में विजय कुमार वैशक ने तिलक वर्मा (एक) को आउट कर मुम्बई को तीसरा झटका दिया। 13वें ओवर में विल जैक्स (17) भी वैशक का शिकार बने। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में 26 और नमन धीर ने 12 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। मुम्बई का सातवां विकेट 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा। उन्हें अर्शदीप ने पगबाधा आउट किया। सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए 57 रनों की पारी खेली। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन, विजयकुमार वैशक ने दो-दो विकेट लिए। हरप्रीत बरार ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

यह भी पढ़ें: CM Yogi के आगमन से पहले नजरबंद किए गए सपा नेता सुनील सिंह, काला झंडा दिखाने का किया था ऐलान

संबंधित समाचार