बाराबंकी: शराब पीने के बाद दोस्तों ने चौथी मंजिल से युवक को फेंका नीचे, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बाराबंकी, अमृत विचारः बाराबंकी ने शराब पीने के बाद तीन दोस्त एक युवक को एंजॉय करने के बहाने छत पर ले गए। फिर चौथी मंजिल से उसे नीचे फेंक दिया। जिसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को छत से फेंकने के बाद सभी मौके से भाग निकले। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास की कांशीराम कॉलोनी का है। जहां की चौथी मंजिल से कल देर रात मोनू (25) नाम के युवक को उसके ही दोस्तों ने पहले शराब पिलाई फिर एंज्वॉय करने के बहाने छत पर ले गए। उसके बाद चौथी मंजिल से उसे नीच फेंक दिया। पिता राकेश ने आरोप लगाया कि उसके दोस्त महताब, सद्दाम और निहाल ने उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। मोनू को गंभीर हालत में आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में उसे लखनऊ के लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी युवकों की पुलिस तलाश में जुटी है।

राकेश ने बताया कि उनका पुत्र मोनू काम से लौट कर आया था, तभी उसके दोस्त उसे बुलाकर छत पर ले गए। उसके बाद छत से नीचे फेंककर भाग निकले। नीचे नाले से उसे उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पिता ने बताया कि उन्होंने उन तीन में से एक को पकड़ भी लिया था, लेकिन वह भी हाथ छुड़ाकर मौके से भाग गया। पिता ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर मोनू के आरोपी दोस्तों की गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ेः Panchkula Suicide News: एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

संबंधित समाचार