Bareilly: घर में टीवी, फ्रिज व मोटर साइकिल, फिर भी बने RTE के पात्र

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। स्कूल संचालक आरटीई के तहत प्रवेश के पात्र बने छात्रों के अभिभावकों की आय पर सवाल उठा रहे हैं। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल और एक अन्य स्कूल संचालक ने बीएसए कार्यालय में आरटीई के तहत प्रवेश पाने वाले छात्रों के अभिभावकों की आय एक लाख से कम होने पर संदेह जताते हुए पत्र लिख कर मार्गदर्शन मांगा है।

स्कूल संचालकों ने अपनी ओर से कराए गए सर्वे में दावा किया है कि कुछ छात्रों के अभिभावकों के घर में टीवी, फ्रिज और मोटर साइकिल आदि जरूरतों के सामान उपलब्ध हैं। ऐसे में इनकी आय एक लाख से कम नहीं हो सकती है। इस पर जीडी गोयनका के प्रशासक सलमान अंसारी ने बताया कि अब तक स्कूल को 10 बच्चे आरटीई के तहत अलॉट हुए हैं, जिसमें से दो बच्चों का सत्यापन कराकर प्रवेश भी दे दिया गया है, लेकिन अन्य बच्चों के सर्वे में घर में अच्छी हालत सामने आ रही है। ऐसे में पात्र बच्चों को ही आरटीई का लाभ मिले इसलिए यह प्रश्न विभाग के समक्ष रखा गया है। इस पर मार्गदर्शन मांगा गया है।

संबंधित समाचार