रामपुर: पुलिस ने घेराबंदी कर गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपी किए गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दो आरोपियों को थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव के मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। 

तड़के मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट के दोनों आरोपी क्षेत्र के रूपपुर गांव के मोड़ के पास सर्विस लेन के किनारे खड़े हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सैफनी में पूर्व में ही कई मुकदमों सहित गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान गिरीश पाण्डेय पुत्र बसपति निवासी ग्राम घारमपुर थाना शाहबाद व सलमान पुत्र हफीज निवासी ग्राम रीठ, थाना कुढ़फतेहगढ़ जनपद सम्भल के रूप में हुई है।

संबंधित समाचार