संभल : घनी आबादी में चल रहीं 21 मैंथा फैक्ट्री होंगी बाहर
एसडीएम ने मैंथा फैक्ट्रियों का लिया जायजा
संभल, अमृत विचार। संभल और चंदौसी शहर में घनी आबादी के बीच चल रहीं मैंथा फैक्ट्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर किए जाने की कवायद शुरू हो चुकी है। एसडीएम ने सोमवार को रात शहर की मैंथा फैक्ट्रियों का जायजा लिया। एसडीएम ने इस मामले को लेकर मंगलवार को बैठक भी बुलाई है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने फरवरी महीने में जिलाधिकारी को पत्र लिखा। जिसमें संभल की 8 और चंदौसी की 13 मैंथा फैक्ट्रियों का जिक्र किया। कहा गया कि अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से औद्योगिक इकाइयों को घनी आबादी रिहायशी क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाना उचित होगा। इस मामले को लेकर सोमवार को रात एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा, जेई विनियमित क्षेत्र सचिन सिंह आदि के साथ संभल शहर की मैंथा फैक्ट्रियों का जायजा लिया। देखा कि मैंथा फैक्ट्री कितनी घनी आबादी में हैं और उन्हें अग्नि सुरक्षा दृष्टि से किस तरह स्थानांतरित किया जा सकता है। एसडीएम ने काफी देर तक जांच पड़ताल की। एसडीएम ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 3 बजे बैठक बुलाई है। जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पुलिस और मैंथा फैक्ट्री के मालिक रहेंगे। बैठक में इस बात को लेकर विचार होगा कि किस तरह मैंथा फैक्ट्रियों में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन होगा और किस तरह इन्हें आबादी के दूर स्थानांतरित किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें - संभल : बरात में छेड़छाड़ पर मारपीट, दूल्हा सहित कई घायल
