संभल : बरात में छेड़छाड़ पर मारपीट, दूल्हा सहित कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

संभल/सिरसी,अमृत विचार। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के कस्बा सिरसी में बारात ने छेड़छाड़ को लेकर हुई मारपीट में दूल्हा सहित कई लोग घायल हो गये।

सोमवार को कस्बा जोया से सिरसी के मोहल्ला सादक सराय के महक मैरिज हाल में बारात आई थी। बारात में खाना ओर निकाह होने के बाद शाम के वक्त जब रुखसती का वक्त आया तो दूल्हा पक्ष के कुछ लोग शराब के नशे में थे जो कि छेड़छाड़ करने लगे। जब उनको इस तरह की बदतमीजी से मना किया तो दूल्हा पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों में जम कर मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना पाकर डायल 112, भी मौके पर पहुंच गई। दूल्हा मुहम्मद नाजिम पुत्र मुनाजिर और दोनों पक्षों के लोग थाने पर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - संभल हिंसा के लिए सांसद बर्क जिम्मेदार, मिले कड़ी सजा

संबंधित समाचार