मलयालम Actor Unni Mukundan पर मारपीट का आरोप, फिल्में न मिलने पर EX Manager से की हाथापाई  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कोच्चि। जाने माने मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन पर अपने प्रबंधक से मारपीट करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अपनी शिकायत में, मुकुंदन के पेशेवर प्रबंधक विपिन कुमार ने आरोप लगाया कि अभिनेता ने एक अन्य अभिनेता की फिल्म की समीक्षा रिकॉर्ड करने पर थप्पड़ मारा। 

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को कक्कनाड में एक अपार्टमेंट परिसर की बेसमेंट पार्किंग में हुई। प्रबंधक  कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि मुकुंदन ने अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि ‘मार्को’ फिल्म के अभिनेता पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 296(बी) (अश्लील कृत्य और गाने), 351(2) (आपराधिक धमकी), 324(4) और 324(5) (दोनों शरारत से संबंधित) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं मामले में एक्टर मुकुंदन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

ये भी पढ़े : Cannes 2025: धमाल मचा रही सुदीप्तो की 'चरक', प्रथाओं पर आधारित मूवी को मिला जबरजस्त Audience Response

 

संबंधित समाचार