प्रतापगढ़: पीबी सहित तीन महाविद्यालय के छात्रों को ही मिलेगी स्कॉलरशिप, अन्य पर संकट

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। इंटर के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को अब छात्रवृत्ति तभी मिलेगी जब उनका शिक्षण संस्थान नैक एक्रेडिटेड होगा। क्योंकि समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति योजना में संस्थानों के नैक ग्रेड को अनिवार्य कर दिया है। नए शिक्षण सत्र से केवल उन्हीं शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति दी जाएगी जो नैक ग्रेड प्रक्रिया में शामिल हैं। अभी सभी सरकारी, अनुदानित और मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जा रही है।

नई व्यवस्था के तहत प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सैकड़ों कॉलेजों के छात्रों की छात्रवृत्ति रुक सकती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी की ओर से एक पत्र विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और शिक्षण संस्थान के प्राचार्यों को भेजा जा रहा है। इस पत्र में नैक ग्रेडिंग की सूचना मांगी गई है। समाज कल्याण विभाग के इस आदेश के बाद कॉलेजों में खलबली मची है। क्योंकि अधिकांश कॉलेज नैक एक्रेडिटेड नहीं हैं। इससे हजारों छात्रों की छात्रवृत्ति प्रभावित होना तय है। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य ने कहा कि शासन से मिले आदेश की जानकारी सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को दी गई है।

पीबी कॉलेज सहित तीन कॉलेजों का है नैक मूल्यांकन

जनपद के तीन महाविद्यालयों का नाम नैक मूल्यांकन की श्रेणी में है। इसके अलावा कोई महाविद्यालय शामिल नहीं है। तीन कॉलेजों में अनुदानित महाविद्यालय पीबीपीजी कॉलेज सिटी व दो निजी महाविद्यालय एसवीएम पीजी कॉलेज लालगंज व साकेत गर्ल्स कॉलेज शामिल हैं।

सभी महाविद्यालय नैक प्रक्रिया में शामिल हों

ऐसा प्रतीत होता है कि छात्र हित को देखते हुए आवश्यक रूप से सभी महाविद्यालय नैक प्रक्रिया में शामिल हों। जिससे छात्रवृत्ति के अलावा अन्य लाभ भी संस्थानों को मिल सकेंगे।  
प्रो. अमित कुमार श्रीवास्तव  
सदस्य - एस्क्यूएसी व प्राचार्य - पीबीपीजी कॉलेज सिटी

संबंधित समाचार