रामपुर: कोर्ट से आ रहे अधिवक्ता के साथ मारपीट...कपड़े तक फाड़ दिए
रामपुर, अमृत विचार। रंजिश के चलते कुछ लोगों ने अधिवक्ता के कपड़े फाड़कर पीट दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहजादनगर थाना क्षेत्र के नरखेड़ा निवासी सुभाष चंद्र पेशे से अधिवक्ता हैं। उनका कहना है कि 23 मई की दोपहर 12 बजे एसीजेएम द्वितीय में बयान कराकर अपने चेंबर पर आ रहे थे। तभी रंजिश रखने वाले मान सिंह, सीमा, रामभरोसे अचानक से पीछे से आ गए। उसके बाद उनको लिपट गए। विरोध करने पर अधिवक्ता को गाली देते हुए मारपीट करने लगे। अधिवक्ता का कोर्ट बैंड और कपड़े भी फाड़ दिए।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए। उसके बाद आरोपी मौका पाकर भाग गए। उसके बाद अधिवक्ता एकत्र हो गए। सिविल लाइन थाने पहुंच गए। जहां आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मामूली बात में पति ने पत्नी को पीटा,दो पर रिपोर्ट
भोट थाना क्षेत्र के खूंटाखेड़ा निवासी खुशी कौर का कहना है कि उनका कुछ दिनों पहले अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसी के चलते पति गगनदीप ससुर ने रास्ते में रोककर गाली गलौज कर दी थी। विरोध करने पर लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया था। उसके बाद लोगों ने महिला को बचाया था। पीड़िता थाने चली गई थी। उसने पति और ससुर के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनो पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
