UP: दिव्यांगजनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाएगी योगी सरकार, निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लिए 2 करोड़ रुपये की व्यवस्था
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में जल्द ही दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दी जाएगी। राज्य सरकार ने इस बाबत राज्य के पात्र दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उनकी गणना कर देने के निर्देश दे दिए हैं। इससे पहले सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 37.40 करोड़ रुपये और मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण के लिए 2 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर दी है।
इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने का है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने मंगलवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने योगी सरकार और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को एलिम्को के सहयोग से कार्ययोजना तैयार करने को कहा, ताकि बजट का पूरा लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे।
मंत्री ने अर्जुन पोर्टल पर मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लाभार्थियों की सूची का सटीक विवरण तैयार करने पर बल दिया। उन्होंने डुप्लीकेसी रोकने और वितरण प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए पोर्टल की जानकारी को नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए। यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई पात्र लाभार्थी छूट न जाए और सूची को अंतिम रूप देने से पहले पुनः सत्यापन किया जाए।
नरेंद्र कश्यप के मुताबिक, हाल ही में हर लोकसभा क्षेत्र में 100 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिव्यांगजन को वितरित की गई है।अब इस पहल को और विस्तार देकर मांग और पात्रता के आधार पर सभी जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने की योजना है। बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा, एमडी प्रवीण कुमार, जनरल मैनेजर विवेक द्विवेदी (एलिम्को), सहायक प्रबंधक पंकज द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए से भारत सरकार के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : Padma Awards 2025: राष्ट्रपति ने विभूतियों को पद्म पुरस्कारों से किया सम्मानित
