लखीमपुर खीरी: CCTV में कैद हुई दबंगई...ढाबा कर्मचारी को पीट-पीटकर किया अधमरा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सीतापुर हाईवे पर स्थित जनता ढाबे पर आधी रात के बाद पहुंचे युवकों ने ढाबा कर्मचारी से नकदी छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। धारदार हथियारों से भी हमला किया। इससे वह बेसुध हो गया। पूरी घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने तीन नामजद व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है।
 
सदर कोतवाली के गांव तेंदुआ निवासी जगदीश प्रसाद सीतापुर रोड पर स्थित एक ढाबे पर काम करता है। वह रात करीब 11:30 बजे से काउंटर पर बैठकर अपनी ड्यूटी कर रहा था। रात करीब 2:00 बजे बबुआ उर्फ शिवम निवासी बहादुर, देवा निवासी राजापुर और अमित निवासी खीरी अपने सात-आठ साथियों के साथ ढाबे पर आए। सभी के पास असलहे, धारदार हथियार और लाठी-डंड‍े थे। आरोपी काउंटर पर आकर जबरन रूपये छीनने लगे। उसने जब विरोध किया तो जान से मारने की नियत से लाठियों और धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे सिर पर गंभीर चोट आ जाने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा। 

शोरगुल सुनकर आस पड़ोस के लोग एकत्र हो गए और किसी तरह से आरोपियों से उसकी जान बचाई। पूरी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। उसका कहना है कि आरोपी अपराधी व गिरोह बंद व्यक्ति है, जिससे उसकी जान माल का खतरा बना हुआ है। उसने आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। 

शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

संबंधित समाचार