छात्रावास में महिला चिकित्सक की मौत, दो दिन तक कमरे में पड़ा रहा शव

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के राजनगर निवासी 31 वर्षीया महिला चिकित्सक कविता वर्मा की जोधपुर के मथुरादास अस्पताल के महिला छात्रावास में मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सवाई माधोपुर में राधेश्याम की चिकित्सक पुत्री महिला छात्रावास में पांच जून को होने वाली पीजी एग्जाम की तैयारी कर रही थी। 

मंगलवार रात करीब दो बजे उनके कमरे से दुर्गंध आने पर शास्त्री नगर पुलिस ने छात्रावास की पांचवीं मंजिल पर उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो वहां डॉ कविता पलंग पर मृत मिली। पुलिस ने बताया कि संभवत: डॉ कविता की मौत दो दिन पहले हुई थी। कविता ने रविवार रात को अपनी मां और भाई से फोन पर बात की थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी के बाद कविता ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजन सुबह मौके पर पहुंच गये। वर्ष 2014 बैच की छात्रा डॉक्टर कविता को एमबीबीएस पूरी करने में नौ वर्ष लग गये। मार्च में ही उसकी इंटर्नशिप पूरी हुई थी। 

यह भी पढ़ेः Corona is Back: महाराष्ट्र में 66, यूपी में 10 नए केस, देश में अब तक 11 लोगों की हुई मौत, अरुणाचल प्रदेश से सामने आया ताजा मामला

संबंधित समाचार