कासगंज : बदायूं के कछला घाट पर गंगा में डूबे कासगंज के युवक का 24 घंटे बाद मिला शव
मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान तेज बहाव मे बह गया था युवक
गंजडुंडवारा, अमृत विचार। मंगलवार को बदायूं के कछला घाट पर कासगंज का युवक गंगा स्नान के दौरान बह गया। देर शाम तक तलाश की गई लेकिन उसका पता न लग सका। बुधवार को राज्य आपदा मोचन बल की टीम कछला गंगा घाट पहुंच युवक की तलाश शुरू की। सुबह साढ़े ग्यारह बजे युवक के शव को बरामद कर लिया। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
जनपद की सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लाहनगर निवासी आशीष पुत्र हरीसिंह, सूरज पुत्र लालचंद्र और धर्मेंद्र पुत्र श्रीकृष्ण बाइक से कछला घाट स्नान को गए थे।तीनों दोस्त गंगा नहाने के लिए काफी आगे बढ़ गए। जिसमे से डुबकी लगाते समय धर्मेंद्र (18) अचानक गहराई में जा बहने लगा,दोस्त सूरज और आशीष ने शोर मचाया। कई अन्य लोग भी पहुंच गए,कोई भी उसे बचाने मे सफल नहीं हो सके। गोताखोरों ने भी धर्मेंद्र की खोजबीन की। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। कई घंटो को तलाशी अभियान के बाद भी लापता धर्मेंद्र का पता नहीं चल सका। बुधवार को युवक धर्मेंद्र की तलाश को राज्य आपदा मोचन बल की टीम को बुलाया गया टीम ने तलाश शुरू की। इस दौरान गंगा से युवक का शव बरामद कर लिया गया।शव देखते ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
ये भी पढ़ें - कासगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक दवा विक्रेता की मौत
