कासगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक दवा विक्रेता की मौत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरु की जांच पड़ताल
संदिग्ध परिस्थितियों में दवा विक्रेता की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस और एकत्रित लोग।
कासगंज, अमृत विचार। सहावर के मोहल्ला कटरा में कीटनाशक दवा विक्रेता का शव उसके मकान में पड़ा मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है।
कटरा निवासी नसीम मंगलवार की रात अपने मकान में सोया हुआ था। बुधवार की सुबह काफी देर तक जब वह लगभग दस बजे तक नहीं उठे तो लोगों ने उनके मकान में जाकर देखा। उनका शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौके का मुआयना किया। पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा करने की कार्रवाई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि नसीम अहमद कीटनाशक दवाओं को बेचने का काम करता था। वह अविवाहित था, उसका शव घर में मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - कासगंज : दुकान में नकब लगाकर नकदी व सामान चोरी
