कासगंज : दुकान में नकब लगाकर नकदी व सामान चोरी
सुबह दुकान खोलने पर हुई चोरी की जानकारी
सिढ़पुरा, अमृत विचार। कस्बा में एक डेली नीड की दुकान में चोरों ने नकब लगाकर हजारों रुपये की नकदी और सामान चोरी कर लिया। सुबह दुकान खोलने पहुंचने पर दुकानदार को इसकी जानकारी हुई। मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
सुभाषनगर दक्षिण निवासी अनूप गुप्ता की कॉपरेटिव सोसायटी के बराबर में डेली नीड के सामान की दुकान है। वह मंगलवार की रात्रि दुकान को बंद कर चले गए। रात में चोरों ने दुकान में नकब लगा लिया और चोरी कर ली। जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का सामान विखरा हुआ था। दुकान की दीवार में नकब लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोर दुकान से लगभग 60 हजार रुपये की नकदी, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, वाईफाई राउटर और एक मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। जानकारी पर अन्य दुकानदार भी एकत्रित हो गए। उन्होंने दुकान में हुई चोरी की तहरीर पुलिस को दी है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: गैंगरेप मामले में पुलिस ने की आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई
