कासगंज: गैंगरेप मामले में पुलिस ने की आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई
स्थानीय कोर्ट ने पांच आरोपियों को दी थी दो-दो लाख के मुचलके पर जमानत
कासगंज, अमृत विचार। झाल के पुल पर नाबालिग किशोरी के साथ हुए गैंगरेप मामले के आरोपियों की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है। स्थानीय कोर्ट से हुई पांच आरोपियों की जमानत के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 10 आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। अब आरोपियों को निकलना मुश्किल होगा।
दस अप्रैल को झाल के पुल पर मंगेतर के साथ आराम फरमा रही किशोरी को पुलिस बनकर आए युवको ने बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पहले आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में जांच में आए और छह आरोपियों को जेल भेज दिया। कुल 14 आरोपी जेल में निरुद्ध है। इस मामले में 23 अप्रैल को तथा कथित भाजपा नेता अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ गब्बर एपीएस, अमित, सोनू उर्फ सत्यपाल, रिंकू कुमार और सोनू को स्थानीय न्यायालय ने दो दो लाख के मुचलके पर जमानत मंजूर कर दी। जमानत होने के बाद पीड़िता के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई। पुलिस को मां बेटी ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: पोल में आ रहे करंट से भैंस मरी, युवक व बालक भी चपेट में आए
