इजरायल ने हमास के कमांडर मोहम्मद सिनवार को मार गिराया, PM नेतन्याहू ने किया दावा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अल-बलाह (गाजा पट्टी)। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल ने हमास के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है। नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में हाल में हुए एक हवाई हमले में मोहम्मद सिनवार के मारे जाने की परोक्ष तौर पर पुष्टि कर दी।

नेतन्याहू ने संसद को संबोधित करते हुए सिनवार को इजरायली हमलों में मारे गए हमास नेताओं की सूची में शामिल किया। मोहम्मद सिनवार हमास नेता याह्या सिनवार का भाई है, जो सात अक्टूबर 2023 के हमले का एक मास्टरमाइंड था। याह्या सिनवार को पिछले साल इजरायली सेना ने मार गिराया था। 

यह भी पढ़ेः PM मोदी के दौरे से पहले CM योगी ने परखीं तैयारियां, जानिए किन पांच इकाइयों का प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

संबंधित समाचार