अमरोहा : कोर्ट से पेशी करके आ रहे कार सवार युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग, एक घायल
दो कारों से आए बदमाशों ने हाईवे पर रोक कर दिया हमला
अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। अमरोहा कोर्ट से तारीख लगाकर आ रहे युवकों की कार रोककर दो कारों से आए बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया।
क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी अभिजीत उर्फ अमन बुधवार की सुबह अपने साथी दीपू सिद्धू व लकी सिद्धू के साथ कार से अमरोहा कोर्ट में तारीख करने के बाद घर जा रहा था। नेशनल हाईवे पर झनकपुरी के पास दो कारों में सवार होकर आए आठ-दस बदमाशों ने उनकी कार रुकवाकर लाठी-डंडों से कार का शीशा तोड़कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अभिजीत हाथ व पेट में गोली लगने से घायल हो गया। शोर-शराबा होने पर आरोपी फरार हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएससी में भर्ती कराया। सूचना मिलने में सीओ श्वेताभ भास्कर व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान अपनी टीम के सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी की तो पीड़ित ने अपने ही गांव निवासी हिमांशु नागर, आदित्य नागर, गौरव नागर और नेमपाल पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर घायल युवक के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद चिकित्सक ने घायल युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बदमाशों ने दस से बारह राउंड की फायरिंग
बदमाशों ने दस बारह राउंड फायरिंग की थी। नेशनल हाईवे पर अंधाधुंध फायरिंग देख भगदड़ मच गई। कुछ देर तक यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। वहां मौजूद राहगीरों ने वारदात को अपनी आंखों से देख डरे-सहमें राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, सिपाही भी घायल
