अमरोहा : आईपीएल में नेट बॉलर सेलेक्शन कराने के नाम पर ठगे 5.50 लाख रुपये
आरोपी ने कोलकाता भेज कर करा दिया फर्जी ट्रायल

अमरोहा, अमृत विचार। आईपीएल में केकेआर की टीम में नेट बॉलर सेलेक्शन करने का झांसा देकर युवक से साढे 5 लाख रुपए की ठगी कर ली। इतना ही नहीं आरोपी ने कोलकाता भेज कर उसका फर्जी ट्रायल भी करा दिया। जानकारी होने पर खिलाड़ी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संभल जिले के निवासी शहादत अली का बेटा मोहम्मद सुहेल क्रिकेट खेलने के शौकीन है। उनके डिडौली के गांव नारंगपुर के रहने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन से अच्छी जान पहचान थी। मोहम्मद अजहरूद्दीन ने सुहेल को झांसा दिया कि तुम अच्छा क्रिकेट खेलते हो तुम्हारा सेलेक्शन केकेआर की टीम में नेट बॉलर के रूप में करा दूंगा। इसके लिए 5.30 लाख रुपए खर्च होंगे। सुहेल ने अलग-अलग तारीख में बैंक से लोन लेकर अजहरुद्दीन द्वारा बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने कोलकाता भेज कर उसका फर्जी ट्रायल भी करा दिया। पता लगा कि ट्रायल केकेआर के लिए नहीं था बल्कि वहां के लोकल टूर्नामेंट के लिए था। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। सुहेल ने रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया और धमकी देने लगा। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि अजहरुद्दीन के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : कोर्ट से पेशी करके आ रहे कार सवार युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग, एक घायल