बदायूं: महिला की मौत के बाद ससुराल वालों पर हत्या का लगा आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

विजय नगला, अमृत विचार। मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों में चीत्कार मचा है।

गांव बिछुरिया राजू ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बहन निर्मला देवी की शादी तकरीबन दो साल पहले थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव महरोली निवासी प्रेम पुत्र ओमप्रकाश के साथ हुई थी। शादी में अपने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया और खर्च किया था। शादी के बाद से परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा था। आरोप है कि कुछ दिनों से निर्मला देवी के ससुरालीजन दो लाख रुपये नकद और सामान की मांग करने लगे। 

निर्मला देवी ने मायके वालों को इस बारे में बताया तो उन्होंने असमर्थता जताई। जिसके बाद से ससुरालीन उनकी बहन को और ज्यादा परेशान करने लगे। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर बुधवार की रात निर्मला देवी के पति प्रेम, देवर खेमपाल, ससुर ओमप्रकाश, सास उर्मिला देवी, चचिया ससुर किशन पाल ने पीटकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मायका पक्ष मौके पर पहुंचा था। निर्मला का शव जमीन पर पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

संबंधित समाचार