जानलेवा हमले में घायल की मौत : शव दफनाने से किया इंकार, आश्वासन पर माने परिजन
Barabanki News : मामूली विवाद में पीट पीटकर इकलौते पुत्र की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव दफनाने से इंकार कर दिया। घर के बाहर शव रखकर विरोध जताने की सूचना पर एसडीएम, सीओ आदि मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को यथासंभव मदद का दिलासा दिय। इसके बाद शव दफनाया गया। इस दौरान जार जार रोती रही मृतक की मां को अफसरों ने ढाढस बंधाया।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा के मोहल्ला नालापार दक्षिणी में मंगलवार को निजामुद्दीन के घर में मवेशी घुसने को लेकर पड़ोसी लियाकत अली से विवाद हो गया था। इसके बाद लियाकत आदि ने मिलकर निजामुद्दीन पर लाठी डन्डो से जानलेवा हमला बोल दिया। गंभीर दशा में सीएचसी ले जाए गए घायल ने दम तोड़ दिया। वहां पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार देर शाम मृतक का शव घर पहुंचा तो परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने शव को दफनाने से इंकार कर दिया और घर के बाहर ही शव रखकर विरोध जाहिर करने लगे। मृतक की मां तहरून्निशा चीख चीखकर कह रही थी कि आरोपियों के विरूद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई नही कर रही है। पुत्र की मौत के बाद उसकी पत्नी अलीमुन व दस वर्षीय पुत्री अलशिफा के भरण पोषण का संकट खडा हो गया है।
जिसके लिए उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाये। गुरूवार दोपहर एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ जगतराम कनौजिया, नायब तहसीलदार अंकिता पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि जो भी आर्थिक सहायता सम्भव है, वह जल्द दिलवाई जायेगी, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमें में हत्या की धारा भी बढ़ा दी गयी है। इस आश्वासन पर परिजन अन्तिम संस्कार करने के लिए राजी हो गये। वहीं फूट-फूटकर रो रही मां को नायब तहसीलदार अंकिता पाण्डेय ने ढांढस बंधाते हुए सहारा दिया। कोतवाल डी के सिंह ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी को आला कत्ल डण्डे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे है। अन्य दोषी जांच में आते है तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें:- अदालत का फैसला : अपहरण व दुराचार के मामले में आरोपी दोषी को 20 साल की कैद
