Lucknow News: IRS गौरव गर्ग पर सीनियर अधिकारी ने किया हमला, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: नरही स्थित आयकर विभाग के मुख्यालय में एक वरिष्ठ अधिकारी ने डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग पर कांच के गिलास से हमला कर दिया। अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और डिप्टी कमिश्नर को कमरे से बाहर निकालकर हजरतगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। गौरव के कान, चेहरे व सिर के पास चोटें आई हैं। गौरव की आईपीएस पत्नी रवीना त्यागी लखनऊ में डीसीपी अभिसूचना व सुरक्षा पद पर तैनात हैं।

2014 बैच के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कई शिकायतें होने पर उनका ट्रांसफर कर दिया गया था। वरिष्ठ अधिकारी से जुड़ी कुछ जांचें 2016 बैच के आईआरएस गौरव कर रहे थे। वरिष्ठ अधिकारी किसी कार्य से गुरुवार को आयकर मुख्यालय आए थे। सूत्रों के अनुसार कानपुर में तैनाती के दौरान और किसी आरटीआई को लेकर गौरव की वरिष्ठ अधिकारी में कहासुनी होने लगी। वहां मौजूद अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बीच-बचाव किया लेकिन बात काफी बढ़ गई। दोनों के बीच मारपीट होने लगी। आरोप है कि वरिष्ठ अधिकारी ने टेबल पर रखा पानी से भरा कांच का गिलास उठाकर मार दिया। गौरव के चेहरे, सिर और हाथ पर चोट थी हल्ला मचने पर कर्मचारी भी पहुंचे। किसी के कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वरिष्ठ अधिकारियों के विवाद को कैसे शांत कराया जाए। घायल गौरव को अस्पताल पहुंचाया गया। हजरतगंज पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ अधिकारी की कर रहे थे जांच

आयकर सूत्रों के अनुसार डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग के पास वरिष्ठ अधिकारी की जांच है। कुछ वक्त पहले उक्त अधिकारी का उत्तराखंड काशीपुर तबादला हुआ था। वरिष्ठ अधिकारी को संदेह था कि गौरव के कारण ही उनका तबादला हुआ है। हालांकि एक वरिष्ठ अधिकारी की कल फेयरवेल है। उसमें भी संयुक्त आयुक्त को शामिल होना था।

आयकर विभाग से नहीं जारी हुआ अधिकारिक बयान

घटना के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला विभाग से जुड़ा होने के कारण आयकर विभाग की तरफ से भी घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग ने मामले की आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं।

आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग के साथ आयकर भवन में मारपीट हुई है। सिविल अस्पताल में उनका इलाज कराया गया है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आशीष श्रीवास्तव, डीसीपी मध्य

यह भी पढ़ेः Lucknow: लूलू मॉल के पास लगा पांच घंटे जाम, तीन दरोगा और दो सिपाही निलंबित

संबंधित समाचार