इकाना-ग्रीनपार्क करेंगे अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी, BCCI ने UPCA को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी 

इकाना-ग्रीनपार्क करेंगे अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी, BCCI ने UPCA को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी 

लखनऊ, अमृत विचार। T-20 मुकाबलों की सफल मेजबानी के बाद राजधानी के इकाना स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी मिली है। ये मुकाबले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच सितंबर- अक्टूबर माह के के दौरान होने वाली सीरीज के अंतर्गत होंगे। यह सीरीज के तीन वनडे मुकाबले कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह पहली बार है जब बीसीसीआई ने दो बड़े देशों की ए टीमों के बीच खेले जाने वाले सीरीज की मेजबानी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपी है। 

अक्तूबर- नवंबर में भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से ठीक पहले हो रही सीरीज में दोनों देशों की ए टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। ऐसे में राजधानी और कानपुर में होने वाली यह सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है, जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को दौरे में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है। इस दौरे में तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे। 

मालूम हो कि छह नवंबर- 2018 में पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी करने वाले इकाना स्टेडियम में अभी तक छह टी-20 मैच,नौ वनडे विश्वकप के पांच मुकाबले सहित और एक टेस्ट मैच आयोजित किए गए हैं। इसके अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम एलएसजी के घरेलू मैदान होने के कारण यहां पिछले तीन सत्रों में 22 मुकाबले खेले गए है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच होने वाले चार दिवसीय मुकाबला से भविष्य में इकाना स्टेडियम में टेस्ट मैच होते हुए देखा जा सकता है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ लखनऊ और कानपुर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया ए टीम के आगामी मुकाबलों की मेजबानी के लिए हम पूरी तरह तैयार है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाओं को मुहैया कराया जायेगा। आने वाले समय में राजधानी और कानपुर के मैदानों में अंर्तरराष्ट्रीय आयोजनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।-राजीव शुक्ला, यूपीसीए डायरेक्टर

जारी कार्यक्रम

पहला चार दिवसीय मैच- 16 से 19 सितंबर इकाना स्टेडियम- लखनऊ

दूसरा चार दिवसीय मैच- 23 से 23 सितंबर इकाना स्टेडियम- लखनऊ

पहला 30 सितंबर ग्रीनपार्क स्टेडियम- कानपुर

दूसरा तीन अक्तूबर ग्रीनपार्क स्टेडियम- कानपुर

तीसरा पांच अक्तूबर ग्रीनपार्क स्टेडियम- कानपुर


ये भी पढ़े : Australia, South Africa के खिलाफ वनडे सीरीज का ऐलान, BCCI ने शेड्यूल किया जारी, जानें पूरा टाइम-टेबल

 

ताजा समाचार

Kia Carens Clavis EV: 39 मिनट में फुल चार्जिंग के साथ मिलेगी 490 किमी की रेंज, किआ ने पेश ‘कैरेंस क्लेविस’ कार, जानें कीमत
जोफ्रा आर्चर ने की दमदार वापसी, कहा- कीबोर्ड योद्धाओं को चुप कराकर बहुत खुश हूं
हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार विद्युत जामवाल, इस फिल्म से दिखाएंगे अपनी 'फाइटिंग’ शैली का दमखम 
नोएडा हादसा : करंट लगने से झुलसा बच्चा, काटने पड़े हाथ, एसडीओ, जेई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा