ट्यूबवेल खराब, खेड़ा गौलापार में पेयजल संकट गहराया
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में प्रतिदिन एक के बाद एक ट्यूबवेल के खराब होने से पेयजल संकट और गहराता जा रहा है। अब खेड़ा गौलापार क्षेत्र का ट्यूबवेल अचानक खराब हो गया, जिससे पूरे इलाके में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। पहले से ही पानी की कमी से जूझ रहे स्थानीय लोगों की परेशानियां अब और बढ़ गई हैं। जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता शेखर जोशी ने जानकारी दी कि खराब ट्यूबवेल को जल्द दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि तकनीकी टीम को मौके पर भेज दिया गया है और कार्य प्रगति पर है। उम्मीद है कि जल्द ही पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। इन दिनों शहर में जल संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है। कभी फिल्टर प्लांट की क्षमता तो कभी ट्यूबवेलों की तकनीकी खामियां जल आपूर्ति पर असर डाल रही हैं। ऐसे में जनता को नियमित पानी मिलने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
