शाहजहांपुर: फर्जी बैनामा कराने व गवाही देने वाले सात लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

तिलहर, अमृत विचार। पुलिस ने देवी सिंह पुत्र हुलासी निवासी गांव किसौली थाना बहजोई जिला की ओर से दी गई तहरीर पर 3 महिला समेत 7 लोगों पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। देवी सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसकी सगी ताई विटई के कोई संतान नहीं थी। जिस कारण वह अपनी ताई का भरण पोषण व उनकी देखरेख करता था। उसकी ताई का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी जमीन गांव नगरिया खुर्द थाना जैतीपुर में है। 

जिसमें एक गाटा संख्या की भूमि का विवाद तहसील न्यायालय लंबित है। उनके निधन के बाद वह मुकदमे की पक्षकार हैं। मोरकली पत्नी महिपाल निवासी गांव असरासी तहसील सदर जिला बदायूं व बीरावती पत्नी कल्याण निवासी गांव किसौली परगना व तहसील चंदौसी जिला सम्भल ने मुकदमे के लंबित रहने के दौरान ही विवादित भूमि के मालिक व काबिज ना होते हुए भी भूमि का बैनामा मीना देवी पत्नी राम सिंह थाना दातागंज जिला बदायूं को फर्जी बैनामा जानबूझकर कर दिया। बैनामे में मीना देवी ने अपने सगे पुत्र संत प्रसाद व रविंद्र पाल पुत्र विमल सिंह निवासी ग्राम बिहारीपुर मुड़िया थाना तिलहर को फर्जी गवाह बनाया।

 मीना देवी के ही पुत्र जयवीर व ओमवीर ने इस फर्जीवाड़े में साजिशन शामिल होकर चेक के माध्यम से दातागंज जिला बदायूं की एक बैंक से ओमवीर ने 2 लाख 50 हजार व जयवीर ने भी दातागंज जिला बदायूं की एक बैंक से 3 लाख रुपए पेमेंट भी किया। देवी सिंह ने बताया उस सभी अभियुक्त मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे। अगर मुकदमा न वापस लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। थाना प्रभारी ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

संबंधित समाचार