बड़ी भुइयन माता मंदिर में हनुमत महायज्ञ का आयोजन

पंच धूनि अग्नि तपस्या पर बैठे नागा साधु आनंद गिरि 

बड़ी भुइयन माता मंदिर में हनुमत महायज्ञ का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ की पहली धर्मध्वजा की ख्याति प्राप्त आईआईएम रोड के सरौरा स्थित बड़ी भुइयन माता मंदिर इन दिनों भव्य धार्मिक अनुष्ठान का साक्षी बना हुआ है। अवसर है यहां आयोजित 11 दिवसीय हनुमत महायज्ञ एवं तपस्वी नागा साधु आनंद गिरि द्वारा पंच धूनि अग्नि तपस्या के आयोजन का।

भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ 31 मई से शुरू हुए इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन आज यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। मंदिर परिसर में बने पंच धूनि अग्नि तपस्या स्थल पर चढ़ती धूप के साथ नागा साधु आनंद गिरि ने सूर्य देव की कठोर साधना की। वहीं दूसरी ओर आचार्य शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में कुशल पुरोहितों द्वारा मंत्रजप किया गया।

संध्याकाल में नागा साधु आनंद गिरि के सानिध्य एवं आचार्य शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में कुशल पुरोहितों द्वारा विधि विधान पूजन—हवन हुआ। इस अवसर पर कल्याणी गिरि समेत अन्य साधू—संत और भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। नागा साधु आनंद गिरि ने बताया कि यह भव्य धार्मिक अनुष्ठान लोगों में सद्बुद्धि, सद्व्यवहार व धर्म के विकास के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 11 जून को विशाल भंडारा के साथ यह भव्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले डीजीपी राजीव कृष्ण

ताजा समाचार