अमरोहा: बाइक से टकराई तेज रफ्तार कार...किशोरी की मौत, मामा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बाइक से टकराने के बाद कार भी पलटी, घायल युवक हायर सेंटर रेफर

हसनपुर, अमृत विचार। थाना इलाके में उझारी- ढबारसी मार्ग पर कार और बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद कार सड़क पर पलट गई। बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि भांजी की मौके पर ही मौत हो गई।

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भस रोली निवासी बुद्धा सिंह का बेटा दानवीर रविवार को सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव करनपुर सुतारी से अपनी भांजी लक्ष्मी पुत्री सौदान सिंह को बाइक पर बैठा कर अपने घर आ रहा था। उसकी बाइक सैदनगली थाना क्षेत्र में उझारी-ढबारसी मार्ग पर गांव कुआंडाली के नजदीक बने अंडरपास के पास पहुंची तो अचानक उझारी की दिशा से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बाइक पर बैठी 15 वर्षीय लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार दानवीर बुरी तरह घायल हो गया। 

पुलिस घायल दानवीर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर लाई। गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतका पड़ोस के गांव में स्थित एक पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा थी। वह दो भाई दो बहनों में दूसरे नंबर की थी। छात्रा की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित समाचार