कानपुर : रेस्टोरेंट में की मौज-मस्ती, बिल मांगने पर रॉड व बेल्ट से पीटा

बर्थडे पार्टी मनाने के लिए युवकों ने बुक किया था कमरा, पुलिस से भी अभद्रता, वीडियो वायरल होने पर कर्नलगंज एसीपी ने की जांच, कर्मियों पर भी हुई कर्रवाई
Kanpur News : सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट में बिल को लेकर युवकों का कर्मचारियों से विवाद हो गया। नशे की हालत में युवकों ने कर्मचारियों को रेस्टोरेंट परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर डंडे, बेल्ट व लोहे की रॉड से पीटा। एक घंटे चले मारपीट चली व तीन कर्मचारी घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया तो उनसे भी अभद्रता व धक्कामुक्की की। पुलिस ने पांच युवकों और दो कर्मचारियों का शांतिभंग में चालान किया है।
सिविल लाइंस निवासी नितिन गुप्ता का वीआईपी रोड पर डीजी गर्ल्स कॉलेज के पास बैठक रेस्टोरेंट है। उन्होंने बताया कि शनिवार को आजादनगर के आदित्य त्रिपाठी और उनके दोस्त लालबंगला के पीयूष जायसवाल ने रेस्टोरेंट में दो कमरे बुक कराया था। रात करीब आठ बजे दोनों 7-8 दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी मनाने पहुंचे। थर्ड फ्लोर पर स्थित कमरा नंबर 305 में शराब पी। देर रात एक बजे रेस्टोरेंट के वेटर ने उनसे बिल का भुगतान करने को कहा, तो गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर भुगतान किए बिना निकल गए। तभी रिसेप्शन के पास खड़े रेस्टोरेंट के पार्टनर मनीष अग्रवाल ने उन्हें टोका तो युवक हाथापाई करने लगे। उन्होंने किसी तरह खुद को बचाया तो आरोपी युवक लिफ्ट से बेसमेंट में स्थित रेस्टोरेंट के हाल में पहुंचे, जहां मौजूद कर्मचारियों ने बिल के लिए कहा। इस पर युवक मारपीट करने लगे।
होटल के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर लोहे की रॉड, डंडे व बेल्टों से पीटा। रेस्टोरेंट में भी तोड़फोड़ की। कर्मचारियों ने घटना की सूचना ग्वालटोली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया तो उनसे भी अभद्रता करने लगे। घटनाक्रम रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। कर्नलगंज एसीपी टीबी सिंह ने बताया कि होटल के कर्मचारी विजय यादव उर्फ बृजेश की शिकायत पर चकेरी निवासी काशी गुप्ता, अभिषेक यादव, प्रशांत यादव, पीयूष जायसवाल, रणवीर सिंह, निहाल प्रभाकर, आजाद नगर निवासी आदित्य त्रिपाठी और कौशलपुरी निवासी निखिल सेतपाल के खिलाफ मारपीट और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल निहाल गुप्ता, प्रद्युम्न ओमर, कुनाल वर्मा, कुशाग्र गुप्ता, नितिन गुप्ता समेत रेस्टोरेंट के वेटर सोनू और धीरू को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई की जा रही है।
वीडियो वायरल होने पर एसीपी कर्नलगंज ने की जांच
रेस्टोरेंट में मारपीट करने वाले हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने पहले दबाने का प्रयास किया। रविवार दोपहर मारपीट का वीडियो वारयल होने पर एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह रेस्टोरेंट में जांच करने पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेने के साथ सीसीटीवी फुटेज देखे और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए।
यह भी पढ़ें:- Eid-ul-Azha 2025 : हलीम ग्राउंड पर आज से यूपी की सबसे बड़ी जानवरों की बाजार