Eid-ul-Azha 2025 : हलीम ग्राउंड पर आज से यूपी की सबसे बड़ी जानवरों की बाजार  

Eid-ul-Azha 2025 : हलीम ग्राउंड पर आज से यूपी की सबसे बड़ी जानवरों की बाजार  

कई जिलों व कस्बों के किसानों के आने का सिलसिला शुरु, बकरीद तक यहां जानवरों की खरीद-फरोख्त की जाएगी 

Eid-ul-Azha 2025 : बकरीद के मौके पर चमनगंज स्थित हलीम कालेज ग्राउंड पर यूपी की सबसे बड़ी जानवरों की बाजार सोमवार से लगेगी। यहां कई जिलों व कस्बों से किसान, व्यापारी अपने जानवर लेकर खरीद-फरोख्त के लिए पहुंचने शुरु हो गए हैं।

रविवार को कई कस्बों व जिलों के व्यापारी अपने जानवर लेकर हलीम कालेज के पास पहुंचे लेकिन हलीम ग्राउंड पर जाने की इजाजत नहीं मिली जिससे जानवर हलीम कालेज के बाहर ही हैं। अबतक 500 जानवरों की खेप यहां पहुंच चुकी है। सोमवार को दिन से ही हलीम ग्राउंड खोल दिया जाएगा। हलीम कालेज में पिछले पांच वर्षों से बकरीद के मौके पर जानवरों की बिक्री होने लगी है, इसके पहले नई सड़क, बाकरगंज समेंत कई स्थानों पर बकरों की बाजार लगती थी लेकिन अब हलीम कालेज सबसे बड़ी बाजार हो गई है। यहां छोटे बड़े सभी प्रकार के जानवर लाए जाते हैं।

बताते चलें कि बकरीद का त्योहार तीन दिनों 7,8 व 9 जून को मनाया जाएगा जिसमें तीनों दिन अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी दी जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक अपने शहर में 7 जून को 3.5 लाख, 8 जून को 2 लाख और 9 जून को 80 हजार जानवर कुर्बान किए जाएंगे। 

सामूहिक कुर्बानी भी की जाएगी
चमनगंज, जाजमऊ समेत शहर के कई क्षेत्रों में सामूहिक कुर्बानी की व्यवस्था की गई है, ये सामूहिक कुर्बानी उन लोगों के लिए है जिनके पास इतने पैसे नहीं है कि वे कोई जानवर खरीद सकें, ऐसे में सामूहिक कुर्बानी कराने वाले एक बड़े जानवर 7 लोगों को भागीदार बनाते हैं।   

जामा मस्जिद शफियाबाद में दो बार नमाज 
चमनगंज स्थित जामा मस्जिद शफियाबाद में ईद-उल-अजहा की नमाज दो बार अदा की जाएगी। इंतजामिया कमेटी जामा मस्जिद शफियाबाद के सदर जावेद कुरैशी ने बताया कि जामा मस्जिद शफियाबाद में 7 जून को पहली नमाज सुबह 7 बजे होगी और दूसरी नमाज सुबह 8.15 बजे अदा की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Kanpur News : पत्नी से झगड़ने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी