Kanpur News : पत्नी से झगड़ने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

Medical store operator committed suicide by hanging himself : पत्नी से कहासुनी के बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों को चिंता हुई। काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद पनकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो फंदे से शव लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया।
कल्याणपुर के आवास विकास निवासी रामबाबू कमल ऑर्डिनेंस से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने बताया कि उनका 42 वर्षीय बेटा अरुण कुमार पनकी के गंगागंज वाले मकान में मेडिकल स्टोर किए था। दो दिन पहले ही अरुण की पत्नी शिवकांती, बच्चे शुभ और ईशू के साथ आवास विकास वाले घर पर आई थीं। परिजनों ने बताया कि शनिवार को किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद शनिवार रात उसने देर रात दुपट्टे से फांसी लगा ली। रविवार सुबह अरुण का फोन नहीं उठा तो वह मिलने पहुंचे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर पनकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा को अरूण का शव फंदे से लटका था। पुलिस ने शव उतारा और पूछताछ कर कार्रवाई की। पिता के अनुसार अभी चार माह पहले उनका बड़ा बेटा नीरज की बीमारी से मौत हो गई थी। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पत्नी से झगड़कर युवक ने जान दी है। जांच की जा रही है।
पत्नी के शक में युवक ने की खुदकुशी
फजलगंज में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। किसी महिला मित्र से फोन पर बातचीत होने के संदेह में पत्नी से कलह होती थी। जिसके चलते युवक ने यह कदम उठाया। दर्शनपुरवा निवासी राकेश यादव का 25 वर्षीय बेटा विपिन वैन चालक था। फूफा महेंद्र ने बताया कि शनिवार शाम उसने पंखे के कुंडे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगाई है। इस दौरान मां मालती और बहन सपना बाहर गई थी। उन्होंने बताया कि पत्नी प्रियंका को विपिन का दूसरी महिला से बातचीत व संबंध होने का संदेह था। जिस कारण उनके बीच आएदिन कलह होती थी। शनिवार को भी झगड़ा हुआ। इसके बाद विपिन ने फांसी लगा ली। विपिन के डेढ़ साल का बेटा शिव है। फजलगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घरेलू कलह के कारण युवक ने जान दी है। जांच की जा रही है।
संदिग्ध हालात में महिला की मौत
महिला की संदिग्ध हालात में मौत होने पर मायकेवालों ने जमकर हंगामा किया। पति समेत ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची गुजैनी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की। महिला का पैनल व वीडियोग्राफी से पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव पोस्टमार्टम गेट पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर स्वरूपनगर और गुजैनी पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझाकर शांत कराया।
महाराजपुर के सुभौली टिकरिया निवासी रामसेवक ने बताया कि उन्होंने 24 वर्षीय बेटी करुणा की शादी नवंबर 2023 को गुजैनी के अंबेडकर मोहल्ला के रहने वाले ट्रक चालक विजय से की थी। आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद से ही पति, सास-ससुर और अन्य ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर बेटी को प्रताड़ित करने लगे थे। कुछ माह पहले भी बेटी को जीने से धक्का देकर गिरा दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पिता के अनुसार काम से जब पति वापस आता तो बेटी को पीटता था। मृतका के भाई सोमदत्त व निखिल के अनुसार बहन को परेशान देख उसके ससुरालीजनों से बात की थी, लेकिन उनमें बदलाव नहीं आया। आरोप लगाया कि शनिवार देर रात बहन अपने बेटे को सुला रही थी। उसके बाद पति समेत अन्य ने मिलकर उसे पीटा और गला दबाकर हत्या कर दी। रविवार सुबह केवल दिखावे के लिए करुणा को अस्पताल लेकर गए और मिलने वालों को बीमारी से मौत हो जाने की खबर दी।
पोस्टमार्टम हाउस पर शव रखकर हंगामे की सूचना पर स्वरूपनगर व गुजैनी थाने की पुलिस पहुंची। मायकेवाले आरोपी पति, सास, ससुर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस पर पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझाकर शांत कराया। कहा कि पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा रखा गया है।
यह भी पढ़ें:- कानपुर : 20 मिनट से अधिक बात करने पर कम उम्र में ही खराब हो सकते कान