महिला ने पति और ससुरालियों पर दर्ज कराया मुकदमा
हल्द्वानी, अमृत विचार: एक महिला ने अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दक्षिण गौजाजाली निवासी रानी गुप्ता ने बताया कि उनके पति भीम गुप्ता पुत्र अच्छे लाल गुप्ता सिउरी अमहट उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पिछले वर्ष मार्च में भीम की उनसे शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के एक माह बाद ही उन्हें पति के प्रेम संबंध की जानकारी मिली।
पूछने पर पति ने पीटा और उनका गर्भपात हो गया। पति माफी मांग कर मायके से पत्नी को ले गया, लेकिन फिर उस पर अत्याचार किए जाने लगे। वह पुन: गर्भवती हुई और उसे फिर पीटा गया। आरोप है कि अब पति और ससुराली उसका बच्चा छीन लेने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
