बलिया: नाबालिग को अगवा कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। बलिया जिले में 15 वर्षीय लड़की को अगवाकर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी नाबालिग लड़की को उसी गांव का प्रेम कुमार राम 25 मई को बहला-फुसलाकर अगवा करके मध्यप्रदेश के सतना ले गया और कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया। 

उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता ने पीड़िता को सतना से मुक्त करा लिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रेम को सोमवार को उसके घर के समीप से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूर्ण करके जेल भेज दिया है।  

संबंधित समाचार