संतोष सुचारी का हुआ प्रमोशन, बने आईजी होमगार्ड, 2 बार राष्ट्रपति पदक से हो चुके हैं सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कानपुर,अमृत विचार। होमगार्ड के डीआईजी संतोष सुचारी का प्रमोशन हुआ है। उन्हें आईजी होमगार्ड बनाया गया है। लखनऊ स्थित होमगार्ड मुख्यालय में डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य ने सुचारी को रैंक बैच लगाया है। प्रमोशन के बाद संतोष सुचारी ने सोमवार को लखनऊ मुख्यालय में पदभार भी ग्रहण कर लिया है। वह कानपुर स्थित दामोदर नगर क्षेत्र के निवासी है। उनके प्रमोशन की जानकारी सामने आने के बाद से उनके परिवार और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।

2025 (28)
 
दरअसल, संतोष सुचारी जनपद फतेहपुर की बिंदकी तहसील के ग्राम कंसपुर गुगौली के मूल निवासी हैं। साल 1995 में उन्होंने कानपुर में जिला होमगार्ड कमांडेंट के रूप में ज्वाइन किया था। साल 2003 में उन्हें डिविजनल कमांडेंट और 2019 में डीआईजी बनाया गया था।  बता दें कि संतोष सुचारी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 2 बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित भी किया जा चुका है। उन्होंने जनपद कानपुर नगर, वाराणसी, मुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं दी हैं।

यह भी पढ़ेः पीएम मोदी ने पराग्वे के राष्ट्रपति के साथ हैदराबाद हाउस में की बैठक, कहा- हमारा भूगोल भले ही अलग हो, लेकिन....

संबंधित समाचार