राजस्थान: गेमिंग ऐप में 5 लाख रुपये हारने के बाद पति-पत्नी ने की आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में कथित रूप से ऑनलाइन जुए में करीब पांच लाख रुपये हार जाने के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी संग आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि सोमवार सुबह जिले के खेड़ा रामपुर गांव में दीपक राठौर और उसकी पत्नी राजेश राठौर घर में फांसी से लटके पाये गये। 

पुलिस का कहना है कि बताया जा रहा है कि दंपत्ति ने रविवार रात स्थानीय बाजार से नायलॉन की रस्सी खरीदी और खाना खाने के बाद फांसी लगा ली। पुलिस उपाधीक्षक राजेश ढाका ने बताया कि सोमवार सुबह जब दीपक के पिता ने दीपक के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला और फिर दरवाजा तोड़ने पर दोनों अंदर फांसी पर लटके मिले।

 पुलिस ने कहा कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दीपक के परिवार के सदस्यों के अनुसार, हाल में ऑनलाइन जुआ खेलते हुए वह करीब पांच लाख रुपये गंवा बैठा था और उदास था। परिवार के सदस्यों के मुताबिक कुछ दिन पहले दीपक ने अपनी पत्नी की बड़ी बहन से फोन पर बात की थी और उसे अपनी परेशानी बताई थी तथा कहा था कि उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। 

तब उसकी पत्नी की बड़ी बहन ने उसे कोई भी अतिवादी कदम न उठाने की सलाह दी थी और मदद का आश्वासन दिया था। इस बीच पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि कथित आत्महत्या की वजह को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिये गये हैं।  

संबंधित समाचार