लखीमपुर खीरी : दुधवा टाइगर रिजर्व पहुंची सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पलिया हवाई पट्टी पहुंचकर डीएम ने स्वागत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने दो दिवसीय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को हेलीकॉप्टर से पलिया पहुंची। हवाई पट्टी पर डीएम, एसपी से लेकर सीडीओ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला कार से दुधवा टाइगर पर्यटन स्थल के लिए रवाना हुआ। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पलिया हवाई पट्टी से लेकर पर्यटन स्थल तक भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। सोमवार रात दुधवा रूककर मंगलवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेगीं।

राज्यपाल के आगमन को लेकर पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन तैयारियां में लगा था। इसके लिए दुधवा टाइगर रिजर्व में साफ सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त की जा रही थीं, जिससे राज्यपाल को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। सोमवार को उनके आने से पहले ही जिला प्रशासन ने पलिया से लेकर दुधवा टाइगर रिजर्व को अपने कब्जे में ले लिया था। दोपहर करीब 03:05 पर उनका हेलीकॉप्टर पलिया हवाई पट्टी पर उतरा। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल अधिकारियों संग कार से दुधवा नेशनल पार्क के लिए रवाना हो गई। सोमवार रात दुधवा टाइगर रिजर्व में रात्रि विश्राम कर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेगीं। इसके बाद बुधवार को पीलीभीत रवाना होगीं। इस दौरान सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार आरती यादव, सीओ यादवेंद्र यादव, थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा।

आज के प्रस्तावित कार्यक्रम
राज्यपाल तीन यानी आज ग्राम बलेरा स्थित हस्तशिल्प उत्पादन केंद्र का जायजा लेकर थारू जनजाति की महिलाओं से वार्ता करेंगी। इसके बाद कंपोजिट विद्यालय, बलेरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आंगनबाड़ी किट का वितरण कर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करेंगी।इसके बाद दुधवा टाइगर रिजर्व सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों संग बैठक करेंगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : सिंचाई करते समय करंट लगने से किसान की मौत

संबंधित समाचार