लखीमपुर खीरी : सिंचाई करते समय करंट लगने से किसान की मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में गन्ने की फसल की सिंचाई करते समय ट्रांसफार्मर से उतरे करंट की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव हजरतपुर निवासी बग्गा सिंह का बेटा कुलदीप सिंह (34) रविवार की दोपहर खेत में खड़ी गन्ने की फसल में पानी लगा रहा था। घर के पास रखे ट्रांसफार्मर से उतरे करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया। चीख पुकार मचने पर परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजन झुलसे कुलदीप को लेकर आनन-फानन में सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : नदी की मूल धारा बहाली की मांग को लेकर भाकियू ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
