RCB vs PBKS: IPL फाइनल में कैसा रहेगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज, किसे मिलेगी मदद बल्लेबाजों या गेंदबाजों को, देखें खास रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अहमदाबादः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस को आज एक रोमांचक और कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैदान पर हाल ही में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच दूसरा क्वालीफायर खेला गया था, जहां PBKS ने जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। आइए जानते हैं कि RCB vs PBKS फाइनल के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

RCB vs PBKS: अहमदाबाद की पिच का हाल

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। स्टेडियम के इस मैदान में  अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। हाल ही में हुए PBKS और मुंबई इंडियंस के क्वालीफायर मैच में भी दोनों टीमें 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रहीं थीं। ऐसे में फाइनल मैच भी हाई स्कोरिंग होने की संभावना है। इस मैदान पर टॉस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। आईपीएल 2025 के आंकड़ों के अनुसार, यहां खेले गए 8 मैचों में से 6 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी चुनता है या गेंदबाजी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आईपीएल आंकड़े

इस मैदान पर अब तक कुल 43 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें से 21 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि 22 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहे। टॉस जीतने वाली टीम ने 20 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं टॉस हारने वाली टीम ने 23 मुकाबलों में बाजी मारी। इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम है, जिन्होंने इस सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट पर 243 रन बनाए थे। वहीं, सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भी गुजरात टाइटंस के नाम है, जो 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 89 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

यह भी पढ़ेः Neeraj Chopra Classic: नीरज चोपड़ा संग जैबलिन प्रतियोगिता में उतरेंगे 12 दमदार खिलाड़ियों, भारत पहले बार कर रहा मेजबनी

संबंधित समाचार