RCB vs PBKS: IPL की पहली ट्रॉफी के लिए बेंगलुरु और पंजाब के बीच होगी जोरदार टक्कर, जानें आंकड़ों के आधार पर कौन है प्रबल दावेदार?
RCB vs PBKS Final Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी, और पिछले 17 सीजनों में सात अलग-अलग टीमें चैंपियन बनी हैं। साल 2025 का फाइनल बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस बार लीग को अपनी आठवीं चैंपियन टीम मिलने जा रही है। आज, 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स अपनी पहली IPL ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रही हैं, इसलिए विजेता की भविष्यवाणी करना चुनौतीपूर्ण है। हालांकि, नीचे दिए गए आंकड़ों के आधार पर आप खुद तय कर सकते हैं कि किस टीम की जीत की संभावना ज्यादा है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
IPL में RCB और PBKS के बीच अब तक 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमें 18-18 बार जीती हैं। पंजाब के खिलाफ RCB का सर्वोच्च स्कोर 241 रन है, जो पिछले सीजन में बनाया गया था। वहीं, RCB के खिलाफ PBKS का सर्वोच्च स्कोर 232 रन रहा, जो 2011 में दर्ज किया गया था।
पिछले पांच मुकाबलों में RCB ने PBKS पर दबदबा बनाया है, जिसमें से चार बार उसे जीत मिली है। मौजूदा सीजन (2025) में भी RCB ने तीन में से दो मैचों में पंजाब किंग्स को हराया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में दोनों टीमें केवल एक बार ही 2021 में आपस में भिड़ी हैं, जहां PBKS ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी।
अहमदाबाद के आंकड़ों से RCB की चुनौती बढ़ी
RCB ने अहमदाबाद में अब तक 6 IPL मैच खेले हैं, जिनमें 3 जीत और 3 हार मिली हैं। हालांकि, पिछले चार मैचों में RCB का प्रदर्शन इस मैदान पर खराब रहा है, जिसमें उसे 3 हार झेलनी पड़ी हैं। IPL 2025 में RCB ने अभी तक अहमदाबाद में कोई मैच नहीं खेला है।
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 7 IPL मैच खेले हैं, जिनमें 5 में जीत हासिल की है। PBKS का इस मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है, खासकर पिछले पांच में से 4 मैचों में जीत और पिछले तीन मैचों में दमदार प्रदर्शन कर जीत हासिल किया। IPL 2025 का फाइनल RCB VS PBKS ने अहमदाबाद में खेले अपने दोनों मैच जीते हैं।
