बदायूं: शराब के नशे में हैवान बना पति...पत्नी पर दागी लोहे की गर्म रॉड
विजय नगला, अमृत विचार। शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को लोहे की गर्म रॉड से दाग दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव भगौतीपुर निवासी पिंकी देवी ने तहरीर देकर बताया कि उनका पति मुकेश बेरोजगार है। वह शराब पीने का आदी है। जो आए दिन शराब पीकर घर आता है। शराब पीने से मना करने पर उनके साथ लाठी से मारपीट करता है। सोमवार को देवर शिव कुमार उनके घर से अपना पंखा उठाकर ले गया। कुछ देर के बाद मुकेश शराब के नशे में आया।
पूछा कि पंखा कहां है। पिंकी देवी ने देवर के पंखा ले जाने के बारे में बताया तो आरोप है कि उसने महिला को लोहे की गर्म रॉड कई जगह लगा दी और लाठी से बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। शिकायत करने पर डायल 112 पुलिस पहुंची और मुकेश को अपने साथ ले गई। महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
