IPL 2025 final match : 18 साल का सूखा खत्म कर आरसीबी ने जीती पहली IPL Trophy, पंजाब को छह रन से दी शिकस्त

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

IPL 2025, IPL final match : आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली ने 43 रन बनाए और उमरजेई की गेंद पर आउट हुए। मयंक अग्रवाल ने 24 रन बनाए और चहल की गेंद पर अर्शदीप के हाथों कैच आउट हुए।  रजत पाटीदार ने 26 रन बनाए और काइल जैमीसन की गेंद पर LBW आउट हुए। लियाम लिविंगस्टोन ने 25 रन बनाए और काइल जैमीसन की गेंद पर आउट हुए। आरसीबी ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन बना लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल क्रीज पर हैं। अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। फिलहाल, आरसीबी ने पंजाब किग्स को 6 रनों से हराते हुए  पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है, और उन्होंने 18 साल का सूखा खत्म कर दिया। 

दरअसल, 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत काफी दिलचस्प थी। बल्लेबाजी करने आए प्रियांश आर्या 24 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 19 गेंदों में चार चौके लगाए थे। जिसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी 22 गेंदों में 26 रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठे। प्रभसिमरन ने दो छक्के लगाते हुए अपनी पारी खेली। इसके बाद जोश इंगलिश् 39 और श्रेयर अय्यर एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं जोश इंगलिश् ने 32 गेंदों में कुछ बेहरीन शॉट्स लगा। हालांकि, इनके आउट होने के बाद नेहाल वधेरा और शशांक सिंह आरसीबी की गेंदबाजी को संभल कर शॉट्स लगाने की कोशिश करते रहें। फिलहाल, 12 ओवर में पंजाब किंग्स चार विकेट के नुकसान पर 102 रन तक पहुंच सकी।

नेहाल वधेरा भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। वह 18 गेंदों में मजह 15 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके मार्कस स्टेइनिस शंशाक सिंह का साथ देने पहुंचे लेकिन वह छह रन बनाकर आउट हो गए। मार्कस स्टेइनिस के आउट होने के बाद अजमतुल्लाह ओमरजाई बल्लेबाजी करने आए। 16 ओवर में पंजाब छह विकेट के नुकसान पर 145 रनों तक बामुश्किल से पहुंची। इस बीच पंजाब को 17वें ओवर में सातवां झटका अजमतुल्लाह ओमरजाई के आउट होने पर लगा। वह एक रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब के खराब प्रदर्शन को देखकर प्रीति जिंटा भी निराश हो गई। इसके बाद काइल जेमीसन शशांक सिह का साथ देने पहुंचे। हालांकि, आरसीबी ने नई रणनीति से गेंदबाजी में बदलाव कर पंजाब को 6 रनों से हराया दिया। जिसमें शशांक ने  30 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली। 

 

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : कोर्ट पर पक्षपात का आरोप लगाने वाले अधिवक्ता के खिलाफ अवमानना कार्यवाही के निर्देश

संबंधित समाचार