UP Weather: यूपी में गर्मी से मिलेगी राहत, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, इस दिन से झेलना होगा प्रचंड गर्मी का प्रकोप

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

UP Weather: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। मंगलवार को भी कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हवाओं की वजह से गर्मी अभी अपने पूर्ण तीव्र रूप में नहीं है। बुधवार को भी यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, लेकिन यह दौर जल्द ही समाप्त होने वाला है। इसके बाद गर्मी अपने असली रंग में दिखेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से वृद्धि होगी।

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी और पूर्वी यूपी के दोनों संभागों में आज कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान कई जिलों में IMD ने मेघ गर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।

उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। गुरुवार से बारिश का सिलसिला कमजोर पड़ जाएगा। 5 जून को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन कोई विशेष चेतावनी नहीं है।

प्रचंड गर्मी के लिए तैयार रहें

6 जून से यूपी में मौसम का मिजाज बदलेगा और मौसम शुष्क हो जाएगा। न बारिश होगी, न तेज हवाएं चलेंगी। सूरज की तपिश से अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ेगा। 9 जून तक गर्मी अपने प्रचंड रूप में दिखाई देगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो बांदा में सबसे अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वाराणसी, बलिया, प्रयागराज और मुरादाबाद में भी उमस भरी गर्मी महसूस की गई।

आज इन जिलों में होगी बारिश

आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, नोएडा, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मीरजापुर और सोनभद्र व आसपास के इलाकों में एक-दो जगहों पर गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। इसके अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, bहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर और देवरिया में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ेः RCB vs PBKS Final: पंजाब किंग्स की तीन गलतियों ने दिलाई आरसीबी को IPL 2025 की ट्रॉफी, जानें क्या रहे 3 प्रमुख कारण 

संबंधित समाचार