कासगंज: तेरहवीं का खाना खाने से 104 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने किया कैंप लगाकर इलाज
कासगंज, अमृत विचार। कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के जलीलपुर कुटेरा गांव में तेरहवीं के भोज के दौरान विषाक्त भोजन खाने से सोमवार को 104 लोग बीमार हो गए। यह घटना भाजपा सांसद साक्षी महाराज के पैतृक गांव में हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सुधीश की माता के निधन के बाद तेरहवीं का आयोजन किया गया था। भोज में पारंपरिक व्यंजन पूड़ी, आलू की सब्जी और काशीफल परोसे गए थे। ग्रामीण महेश के अनुसार, मंगलवार सुबह से धीरे-धीरे लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। पीड़ितों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और तत्काल जांच कर प्रभावित लोगों को प्राथमिक उपचार दिया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. आमिर खान ने बताया कि अब तक 104 मरीजों का इलाज किया जा चुका है और सभी की हालत स्थिर है। गांव में ही अस्थायी कैंप लगाकर दवाएं वितरित की गईं और लगातार निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने आशंका जताई है कि भोजन में किसी सामग्री के दूषित होने की वजह से यह हालत बनी। मामले की जांच जारी है।
