Attack on Asha Bahu : आशा बहू पर जानलेवा हमला, मेडिकल स्टोर संचालक पर एफआईआर दर्ज
News on Asha Bahu attacked in Barabanki : बाराबंकी जिले के सीएचसी घुंघटेर में मंगलवार सुबह एक आशा बहू पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में घायल आशा बहू शबनम ने आरोप लगाया है कि मेडिकल स्टोर संचालक के भाई अंकित यादव ने उनके साथ मारपीट की, क्योंकि उन्होंने मरीज के लिए सरकारी दवाएं ली थीं।
क्या है मामला?
शबनम पत्नी नसीम खां निवासी सोहीपुर मजरा दीनपनाह सीएचसी घुंघटेर पर तैनात आशा बहू हैं। मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे उन्होंने गर्भवती महिला हिना पत्नी अब्दुल्ला खां को अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी डिलीवरी सफलतापूर्वक हो चुकी थी। शबनम का आरोप है कि राज मेडिकल स्टोर का संचालक मरीज पर अपने स्टोर से दवा खरीदने का दबाव बना रहा था, लेकिन मरीज के पास पैसे न होने के कारण उसने सीएचसी से मिलने वाली मुफ्त सरकारी दवाएं लेना बेहतर समझा। आरोप है कि जब शबनम अस्पताल से मरीज को भर्ती करा कर वापस लौट रही थीं, तब रास्ते में अंकित यादव ने उन्हें रोका और विरोध करने पर बैट से उनके सिर पर वार करने के साथ ही पेट में लात मारकर घायल कर दिया, जिससे वे मौके पर ही बेहोश हो गईं। साथ में मौजूद परिजनों ने किसी तरह उन्हें बचाया और पानी छिड़ककर होश में लाया। हमलावर ने मरीज से भी अभद्रता की।
मेडिकल स्टोर संचालक के भाई पर प्राथमिकी
शबनम को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक के भाई अंकित यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। इस घटना के बाद आशा बहुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। आशा बहुओं को अपनी जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ रहा है। सरकार को आशा बहुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। आशा बहू पर जानलेवा हमले की घटना निंदनीय है। सरकार को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और आशा बहुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
यह भी पढ़ें:- Prayagraj News : सपा कार्यालय के बाहर विवादित पोस्टर, भाजपा-सपा में आरोप-प्रत्यारोप
