प्रतापगढ़: मुस्लिम भाइयों के साथ सगी हिन्दू बहनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल, घर पहुंचा हिन्दू संगठन
कोहड़ौर, प्रतापगढ़, अमृत विचार। कोहड़ौर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हिन्दू परिवार की दो सगी बहनों के शादी के कार्ड में जब दो सगे मुस्लिम भाइयों के नाम दिखे तो हर कोई हैरान हो गया। हिन्दू देवी-देवताओं की फोटो, वैदिक मंत्र, श्लोक के साथ जब सोशल मीडिया पर यह कार्ड वायरल हुआ तो समाज सहित इलाके में चर्चा का विषय बन गया। बेटियों के पिता के मोबाइल नंबर पर हिन्दू संगठन सहित लोग संपर्क कर हकीकत जानने का प्रयास करने लगे।
हिन्दू संगठनों के सक्रिय होने और सोशल मीडिया पर कार्ड वायरल होने के बाद पिता ने शादी से इंकार कर दिया। कोहड़ौर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला एक युवक, जो कि मवेशियों को खरीदने और बेचने का काम करता है, ने अपनी दोनों सगी बेटियों की शादी रायबरेली जिले के एक गांव में मुस्लिम परिवार के दो सगे भाइयों के साथ तय कर दी, शादी का कार्ड भी छप गया। वायरल कार्ड के अनुसार 17 जून को बारात आनी थी, लेकिन चर्चा है कि प्रिंटिंग प्रेस से ही शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कार्ड देखते ही हिन्दू संगठन के सदस्य सक्रिय हो गए और कन्या पक्ष के घर पहुंचे। पिता को मुस्लिम परिवार में शादी करने का कारण पूछते हुए किसी परेशानी में होने का कारण भी जाना, तो पिता ने रिश्ता करने का कारण पुराना रिश्ता बताया।
बेटियों के पिता ने बताया कि वह परिवार हिन्दू है, केवल नाम मुस्लिम है, लेकिन जब से कार्ड वायरल हुआ है तब से हिन्दू समाज के लोगों के विरोध को देखते हुए शादी करने से इंकार कर दिया है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि शादी के बाद मुस्लिम परिवार धर्मान्तरण करा देते हैं, इसलिए अपने ही समाज में शादी करिए। बुधवार दोपहर प्रतापगढ़ जिले से हिन्दू संगठन के लोग कन्या पक्ष के घर पहुंचकर रोष जाहिर किया है, साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़े : कंपनी में काम करने वाले 51 प्रतिशत कर्मचारी भारी तनाव में, शोध में हुआ खुलासा
