गंगा दशहरा मेला 2025 : श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर में होगा डायवर्जन, वैकल्पिक मार्गों का करें चयन

गंगा दशहरा मेला 2025 : श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर में होगा डायवर्जन, वैकल्पिक मार्गों का करें चयन

Ganga dashahara Mela news : गंगा दशहरा मेला पर अटल घाट, परमट मंदिर घाट, सरसैया घाट समेत शहर के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी जिसको देखते हुए आम जनमानस की सुविधा के लिए कई मार्गों पर यातायात बदला रहेगा।

यातायात परिवर्तन
  •  उन्नाव सीमा से परियर पुल होते हुए कोई भी वाहन जिन्हें चौबेपुर की ओर जाना है, परियर पुल होते हुए बिठूर शनिदेव चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चकलवंशी (उन्नाव) से गंगा बैराज से यश कोठारी से ब्लू वर्ड तिराहा से मंधना होते हुए जाएंगे।
  •  चौबेपुर से कोई भी वाहन शनिदेव चौराहा बिठूर की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
  •  मंधना व कल्याणपुर की ओर आने वाले वाहन यश कोठारी चौराहा से जुंगी चौराहा बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
वाहनों की पार्किंग
  • उन्नाव की ओर से आने वाले बड़े वाहन का गंगा पुल के पहले परियर कस्बा से ही डायवर्जन रहेगा। छोटे वाहन जानकीर चढ़इया व शताब्दी विहार के बगल में पार्क किये जाएंगे।
  •  कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात की ओर से आने वाले बड़े वाहन जो चौबेपुर होते हुए बिठूर आएंगे, उनकी पार्किंग शनिदेव चौराहा से पहले ही चौबेपुर मार्ग पर की जाएगी।
  •  कानपुर नगर के मंधना होते हुए आने वाले वाहन चुंगी चौराहा से पहले गुरुकुल आश्रम के बगल में पार्क किए जाएंगे। दो पहिया वाहनों की पार्किंग चुंगी चौराहा से पहले की जाएगी।
सरसैया घाट चौराहा पर पार्किंग

सरसैया घाट चौराहा से चेतना चौराहा के बीच दोनों ओर वाहन पार्क किए जाएंगे।

श्रद्धालु लगाएंगे पुण्य की डुबकी, मां गंगा ओढ़ेंगी चुनरी

गंगा दशहरा पर गुरुवार को श्रद्धालु गंगा में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। शाम के समय घाटों पर दीपदान करेंगे। इस दौरान विभिन्न धार्मिक समितियों द्वारा मां गंगा को चुनरी ओढ़ाई जाएगी। नगर आयुक्त सुधीर कुमार और एडीएम सिटी राजेश कुमार ने सरसैया घाट व अन्य घाटों का निरीक्षण किया और वहां तैयारियां देखीं।

स्नान , दान और दर्शन के इस पर्व पर भोर में ही श्रद्धालु सरसैया घाट और अन्य घाटों पर पहुंचकर गंगा में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। इस दौरान हर- हर गंगे और हर- हर महादेव के उद्घोष से वातावरण गूंज उठेगा। श्रद्धालु दूध, दही, शहद, शक्कर आदि से गंगा  का अभिषेक करेंगे और उन्हें चुनरी अर्पित करेंगे। मां गंगा सेवा समिति की ओर से जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट पर गंगा जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजक बालयोगी अरुणपुरी चैतन्य ने बताया कि इस दौरान मां का अभिषेक होगा, महाआरती के साथ ही मां को चुनरी ओढ़ाई जाएगी।

गंगा को चुनरी अर्पण का कार्यक्रम सुबह से ही सभी घाटों पर होगा। जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न अखाड़ों के संत, महात्मा और जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। एडीएम सिटी और नगर आयुक्त ने सबसे पहले सरसैया घाट का निरीक्षण किया। वहां पार्किंग की व्यवस्था देखी। स्नान के दौरान कोई डूब न जाए इस लिए पानी में बल्लियां भी लगवाईं। गोताखोरों को भी वहां तैनात किया गया।

शोभायात्रा में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल की ओर से ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में गणेश जी , बाकेबिहारी ,राम दरबार व शिव- पार्वती जी की झांकी ने हर किसी का मन मोह लिया। शिव तांडव की झांकी हर किसी के आकर्षण का केंद्र रही। 

शोभायात्रा यात्रा माहेश्वरी धर्मशाला चावल मंडी से कमला टावर, सिरकी मोहाल, काहूकोठी, जनरलगंज, मनीराम बगिया, मेस्टन रोड़, टोपी बाजार ,चौक होते हुए धर्मशाला पहुंची। इस दौरान श्रद्धालु मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी…, बाकेबिहारी रे कजरारे तो मोटे मोटे नैन…. आदि भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। धर्मशाला में हवन पूजन किया गया और पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संगठन की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी, महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू बागंड, मण्डल अध्यक्ष राकेश मूदड़ा , पंडित आनंद गौड़ , गौरव डागा, अरविंद झवर, रोहित कुमार सारडा, राघव नोवाल, शिवम बाहेती, प्रियंक चाड़क व  महिला मण्डल की अध्यक्ष शालिनी करनानी  उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनाया गया प्रस्ताव : 50 हजार करोड़ से कानपुर का होगा कायाकल्प

ताजा समाचार

Delhi-NCR earthquake: दिल्ली-एनसीआर और गाजियाबाद में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, सहमे लोग
यूपी में 2.6 करोड़ बच्चों को दी जाएगी विटामिन-ए की खुराक, 9 अगस्त तक चलेगा अभियान
Lohia Hospital: लोहिया में मरीज-तीमारदार क्यूआर कोड से दर्ज करा सकेंगे शिकायत, आधे घंटे में होगा निस्तारण
Serial Killer Sohrab: नेपाल में खुफिया तंत्र किया गया एक्टिव, नहीं मिला सोहराब, पैरोल पर छूटा था आरोपी
Hapur News: रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित लेखपाल ने तहसील परिसर में जहरीला पदार्थ, CM योगी ने दिया जांच का आदेश, जानें पूरा मामला
UP अवैध धर्मांतरण मामला: 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए छांगुर बाबा और नसरीन, ATS करेंगी पूछताछ