अमेठी: अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर दो बाइक की टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तिलोई/अमेठी, अमृत विचार। जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अलाईपुर चौराहे के पास अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर बृहस्पतिवार को सुबह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायबरेली के मिल एरिया निवासी 20 वर्षीय आदर्श वाजपेई एक बाइक से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में आदर्श की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दूसरी बाइक पर सवार रतापुर, रायबरेली निवासी अभिषेक (21) और मुराईबाग नेवाजगंज थाना डलमऊ, रायबरेली निवासी अमन (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए 200 बेड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मोहनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज