कानपुर: गंगा में डूबने से नाबालिग लड़की समेत तीन लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बृहस्पतिवार को गंगा दशहरा के मौके पर गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से एक नाबालिग लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (बिल्हौर) अमरनाथ यादव ने बताया कि सेन पश्चिम पारा के रहने वाले बलराम के परिवार के कुछ लोग एक विवाह में शामिल होने के लिए कल्लूपुरवा गांव के बाहर इकट्ठा हुआ था।

उन्होंने बताया कि इस दौरान उनमें से कुछ लोगों ने ‘गंगा दशहरा’ के अवसर पर पास में ही गंगा नदी में स्नान करने की इच्छा जतायी। अधिकारी ने बताया कि इस बीच प्रियंका निषाद (13) नदी में कूद गयी और गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूबने लगी। उन्होंने बताया कि प्रियंका को बचाने के लिये बलराम निषाद (21) और उनके बहनोई संदीप निषाद (19) भी नदी में कूद पड़े।

पुलिस ने बताया कि बलराम और संदीप दोनों ही तैरना नहीं जानते थे, नतीजतन वे भी डूबने लगे। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों ने बलराम, संदीप और प्रियंका को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यादव ने बताया कि पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है। 

संबंधित समाचार