बदायूं : एक ही रात में छह ट्रैक्टर की बैट्रियां चोरी, ग्रामीण परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं, खुलासा नहीं कर पा रही पुलिस

ओरछी, अमृत विचार। फैजगंज बेहटा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। पुलिस घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम है। बुधवार चोरों ने अलग-अलग गांवों से छह ट्रैक्टर की बैट्रियां चोरी कर लीं। एक ही रात में छह ट्रैक्टर को निशाना बनाने से ग्रामीण परेशान हैं। पीड़ितों ने तहरीर देकर खुलासे की मांग की है।

चोरों ने फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव खेड़ादास से तीन ट्रैक्टर से बैट्री चोरी कर ली। गांव निवासी किसान सतराज, धर्मवीर, अमित ने बताया कि वह घर के पास अपने ट्रैक्टर खड़े करते हैं। गुरुवार सुबह ट्रैक्टर को खेत पर जाने के लिए स्टार्ट किया लेकिन ट्रैक्टर में बैट्री न होने से स्टार्ट नहीं हुआ। तीनों ट्रैक्टर से बैट्री गायब थी। किसानों ने बताया कि पिछले महीने से अब तक लगभग दो दर्जन चोरी हो चुकी हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई की बजाय खुलासे का आश्वासन देकर भेज देती है।

वहीं पास के गांव बझेड़ा से भी रूम सिंह, देवपाल, सचिन के ट्रैक्टर से बैट्री चोरी कर ली गई। एक ही रात में छह ट्रैक्टर से चोरी से ग्रामीण परेशान हैं। वहीं पुलिस खाली हाथ है। गांव परमानंदपुर निवासी रमेश पुत्र दान सहाय ने भी बताया कि चोरों ने उनके ट्रैक्टर से भी बैट्री चोरी की। किसानों का कहना है कि चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने की वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं।

इससे पहले गांव खेड़ादास निवासी सुधीर पुत्र ब्रजपाल सिंह के ट्यूबवैल से प्लास्टिक का दो कुंतल पाइप, टंकी, तेल, 20 किग्रा सोफ आदि चोरी हो गई थी लेकिन 9 मई को तहरीर देने के बाद भी इसका खुलासा आज तक नहीं हुआ। थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि घटनाओं की जानकारी की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बदायूं : गंगा स्नान करते समय डूबने से बालक और किशोर की मौत, एक लापता

संबंधित समाचार