बदायूं : गंगा स्नान करते समय डूबने से बालक और किशोर की मौत, एक लापता

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कछला में गंगा, दातागंज में रामगंगा में डूबकर हुई मौत, सहसवान में लापता हुआ बालक

दातागंज/सहसवान, अमृत विचार। ज्येष्ठ गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा और रामगंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। तीन घाटों पर बालक और किशोर की डूबने से मौत हो गई जबकि चार लोगों को सकुशल बाहर निकला गया। वहीं एक बालक गंगा में लापता है। परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जिला कासगंज के कस्बा सिड़पुड़ा के लोग गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान करने कछला स्थित भागीरथी घाट आए थे। कस्बा निवासी लखन (12) पुत्र धर्मवीर भी अपने परिजनों के साथ आए थे। सुबह वह अपने परिवार के लोगों के साथ गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसे डूबता देखकर परिजनों ने शोर मचाया। चीख सुनकर घाट पर मौजूद लोगों ने गंगा में छलांग लगाई। लखन को गंगा से बाहर निकाला गया। उसे उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

दूसरा हादसा सहसवान क्षेत्र में सुबह नौ बजे गंगा के धापड़ घाट पर हुआ। गांव धापड़ के ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली से घाट पर स्नान करने आए थे। ग्रामीणों के साथ पूरन (12) पुत्र अन्नू भी स्नान करने आए थे। स्नान के दौरान अन्नू और एक अन्य किशोर गंगा में डूब गया। घाट पर मौजूद लोगों ने किशोर का बाहर निकाल लिया लेकिन अन्नू लापता हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और एसडीएम प्रेमपाल सिंह, नायब तहसीलदार अनंगराज सिंह, लेखपाल कौशल कुमार, प्रेम सिंह, कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने गोताखोरों को बुलाकर अन्नू की तलाश कराई। गंगा में जाल, कांटे आदि भी डाले लेकिन अन्नू का पता नहीं चल सका। परिजनों ने बताया कि अन्नू तीन बहनों का इकलौता भाई है।

तीसरा हादसा दातागंज क्षेत्र में शाहजहांपुर मार्ग स्थित बेलाडाडी रामगंगा घाट पर हुआ। स्नान के दौरान तीन दोस्त रामगंगा में डूब गए। गोताखोरों ने दो को बचा लिया लेकिन तीसरे की डूबकर मौत हो गई। 

दातागंज के मोहल्ला अरेला के सुंदर नगर निवासी अमन (17) पुत्र ठाकुरदास गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे अपने दो दोस्तों के साथ स्नान करने आए थे। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। डूबता देखकर गोताखोरों ने रामगंगा में छलांग लगा ली। दो को तुरंत बचा लिया गया। तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद अमन को बाहर निकालकर सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रामगंगा में चार लोग डूबे थे। तीन को बचा लिया गया। एक की डूबने से मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें - बदायूं : मृतक के परिजनों का हंगामा, एसडीएम के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार

संबंधित समाचार